त्रिपिंडी श्राद्ध का अर्थ हैं की पिछली तीन पीढ़ियों का पिंडदान। अगर पिछली तीन पीढ़ियों से परिवार में यदि किसी की कम उम्र में या बुढ़ापे में निधन हो गया है तो परिवार के लिए समस्या पैदा करते है, उन लोगो की आत्मा की शांति के लिए त्रिपिंडी श्राद्ध करना पड़ता है I प्रियजन की याद में त्रिपिंडी श्राद्ध एक योगदान माना जाता हैI