Devoted to lord Vaikuntha Venkatesh, the new Rangji temple is amongst the most ancient temples in all of Pushkar.
Brahma Mandir is a Hindu temple situated at Pushkar, close to the sacred Pushkar Lake. The temple is one of very few existing temples dedicated to the Hindu creator-god Brahma in India.
Pushkar Lake is one of the most revered sites in Rajasthan and home to the only Brahma Temple of the World. Also the lake gets crowded during various festivals and the famous Pushkar Camel Fair.
पुष्कर का मेला पूरे
देश में बहुत प्रसिद्ध है। यह मेला विदेशों में भी बहुत प्रसिद्ध है। यह मेला कार्तिक
पूर्णिमा में लगता है। यह मेला जानवरों का मेला है। इस मेले में जानवरों का खरीदना
और बेचना होता है। इस मेले में अब बहुत सारे सांस्कृतिक आयोजन होने लगे हैं।
डियर
पार्क पुष्कर में स्थित एक सुंदर जगह है। यहां पर आपको बहुत सारे हिरन देखने के लिए
मिल जाते हैं। यह जगह जंगल के बीच में स्थित है।आप यहां पर घूमने के लिए आ सकते हैं।
यहां पर हिरण को पाला गया है। आपको यहां पर आकर अच्छा लगेगा। यहां पर बहुत सारी हिरण
है।
श्री अगस्त्य मुनि की गुफा
पुष्कर में स्थित एक धार्मिक स्थल है।
यह गुफा पहाड़ियों के बीच में स्थित है। इस गुफा तक पहुंचने के लिए आपको ट्रैकिंग करनी
पड़ती है। यहां पर आकर बहुत अच्छा लगता है। बरसात के समय यहां पर चारों तरफ हरियाली
रहती है।